Home झारखण्ड झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर स्ट्रीट डांस का आयोजन
झारखण्डराज्य

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर स्ट्रीट डांस का आयोजन

Share
Share

झारखंड की रजत जयंती समारोह : 25 वर्षों की यात्रा – संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी

कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड की सभ्यता तथा संस्कृति को दर्शाया गया

धनबाद । झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार धनबाद जिला के सिटी सेंटर चौक में स्ट्रीट डांस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में झारखंड की सभ्यता संस्कृति को दर्शाया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में आम जनता की भागीदारी इस कार्यक्रम में देखने को मिली। स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं परंपरागत परिधान में झूमते नजर आए। छऊ, झूमर नृत्य से लेकर झारखंड की सरहुल नृत्य का दृश्य एक साथ देखने को मिला।

मौके पर एडीएम सप्लाई ने कहा कि हम सब झारखंड वासी रजत जयंती मना रहे हैं। हमारा राज्य संस्कृति प्रदेश है, जहां अलग-अलग संस्कृति के लोग रहते हैं। हमने आज कोशिश की है कि झारखंड की सभी संस्कृति को एक मंच पर लाया जाए। आरोही नाट्य मंच धनबाद के द्वारा मनभावक प्रस्तुति दी गई। झारखंड और समृद्ध हो सभी चीजों में आगे बढ़े जिला प्रशासन ऐसा प्रयास कर रहा है। आने वाले समय में विकसित झारखंड की परिकल्पना को पूरा करने के लिए सभी लोग एक साथ आए हैं। जिसमें समाज के हर एक तबके की सहभागिता सुनिश्चित हो रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उसी में एक स्ट्रीट डांस का आयोजन किया गया।

मौके पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लहरा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बौआ कला उत्तर में अबुआ आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम

बौआ कला । बुधवार को बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत बड़की बौआ...

सरकारी संरचनाओं के बाउंड्री वॉल निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में धनबाद...

सदर अस्पताल सहित पीएचसी व सीएचसी में किया जाएगा रक्त दान शिविर का आयोजन

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर सदर...

जंगली हाथियों का आतंक, 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत

टंडवा (चतरा) । टंडवा प्रखंड के बड़गांव के महुआ पतरा टोला में...