बड़की बौआ । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती शनिवार को बौआ कला उत्तर पंचायत भवन में मनाई गई।सर्वप्रथम मुखिया भीम लाल रजक ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया।तत्पश्चात उपस्थित अन्य गणमान्य जनों व ग्रामीणों से पुष्पांजलि देकर विनम्र श्रद्धांजलि दी।मुखिया भीम लाल रजक ने कहा कि धरती आबा ने अपने त्याग, संघर्ष और अदम्य साहस से जनजातीय समाज को सम्मान, स्वाभिमान और अधिकार की नई चेतना दी।इनके जन्मदिवस के दिन हमें अलग झारखंड राज्य मिला।जो हमारे लिए गौरव की बात हैं।सरपंच शंकर रजक ने कहा कि वर्तमान अबुआ सरकार धरती आबा के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और हर मंईया के सम्मान, युवाओं के सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा, और हमारे संस्कृति, भाषा और परंपरा के संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत है।
मौके पर उपस्थित लोगों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें, जय झारखण्ड के नारे लगाए एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुखिया भीम लाल रजक, सरपंच शंकर रजक, पंचायत सचिव हीरालाल नापित, रोजगार सेवक संजीव प्रसाद, उप मुखिया पति नंदकिशोर कुम्हार, विवेक कुमार रवानी, शिव कुमार महतो, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश महतो एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a comment