धनबाद । झारखंड स्थापना दिवस के 25वें वर्ष (रजत स्थापना दिवस) और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर, SNMMCH (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) के परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह कदम अस्पताल में रक्त की भारी कमी को देखते हुए SNMMCH प्रबंधन द्वारा उठाया गया।इस शिविर में आजसू (AJSU) छात्र संघ के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विशाल महतो, जिला वरीय उपाध्यक्ष राज हाजरा, विवि संयोजक सुदामा महतो, जिला महासचिव नितेश महतो, छात्र नेता राज वर्धन सिंह, रौनक राज, मलय रवानी, सुभाष राय, विवेक महतो, अंकित कुमार एवं अन्य ने रक्तदान किया।
Leave a comment