बड़की बौआ । रविवार को दशरथ कुम्हार की 17वीं पुण्यतिथि बड़की बौआ हरिजन टोला साधु आश्रम में स्थित समाधि स्थल पर मनाई गई।समाधि स्थल को पुष्प के साथ सजाया गया एवं परिजनों द्वारा सर्वप्रथम धूप अगरबत्ती किया गया।तत्पश्चात मुखिया भीम लाल रजक, सरपंच शंकर रजक एवं परिजनों सहित ग्रामीणों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
परिजनों ने बताया कि दशरथ कुम्हार ने अपना अंतिम जीवन एक संत के रूप में व्यतीत किया था।उनकी दिनचर्या सरल होती थी और लोगों से प्रेम पूर्वक मिलजुलकर रहते थे।
मौके पर मुखिया भीम लाल रजक, सरपंच शंकर रजक, फकीर दास, नंद किशोर कुम्हार, राजेंद्र महतो, हरि कुम्हार, रामचंद्र कुम्हार, राजन कुम्हार,शिव कुमार महतो, देवाशीष महतो एवं अन्य ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहें।
Leave a comment