धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के तोपचांची, धनबाद, भूली, बलियापुर, गोमो, गोविंदपुर, कतरास, बाघमारा, निरसा सहित अन्य क्षेत्रों से आए आमजनों की समस्या सुनी और उसका निराकरण करने का भरोसा दिया।
जनता दरबार में तोपचांची से आए एक व्यक्ति ने बताया कि अंचल कार्यालय द्वारा जमीन की मापी करके उनकी जमीन चिन्हित की है। लेकिन जब वे जमीन पर काम करने जाते हैं तो कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इसमें व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। धैया से आए एक व्यक्ति ने बताया कि एनएच द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के बाद उन्हें अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
जनता दरबार में बलियापुर से आई एक महिला ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। वहीं गोविंदपुर से आई महिला ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, कतरास वार्ड संख्या तीन से आए व्यक्ति ने नाली की सफाई कराने, भिस्तीपाड़ा से आए व्यक्ति ने जमीन पर अवैध निर्माण होने, बाबूडीह से आई महिला ने पुत्र द्वारा प्रताड़ित करने, गोविंदपुर से आए व्यक्ति ने सार्वजनिक रास्ते में बन रहे मकान पर रोक लगाने का आवेदन दिया।
उपायुक्त ने आमजनों के आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद मौजूद थे।
Leave a comment