सक्सेस स्टोरी : आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में ऑन द स्पॉट सर्वजन पेंशन योजना का दिया गया लाभ
धनबाद जिले के गोपीनाथडीह पंचायत में शुक्रवार की सुबह 10 बजे से आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान गोपीनाथडीह पंचायत के चकफुटहा की झारनी देवी तथा गोपीनाथडीह ग्राम से आई सुलोचना पाण्डेय ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के तहत आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर में आवेदन दिया।
आयोजित कैंप में प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा ने अपने सहकर्मियों की मदद से तत्काल इनका पेंशन का प्रक्रिया शुरू कर दिया। लाभुको ने झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन को आभार प्रकट किया।
Leave a comment