Home झारखण्ड “आपकी पूँजी – आपका अधिकार” शिविर का सफल आयोजन
झारखण्डराज्य

“आपकी पूँजी – आपका अधिकार” शिविर का सफल आयोजन

Share
Share

धनबाद । वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “आपकी पूँजी – आपका अधिकार” राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को लुबी सर्कुलर रोड, कला भवन के सामने स्थित उत्सव भवन में एक व्यापक जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर का उद्देश्य जिले के नागरिकों को अनक्लेमड फाइनेंशियल एसेट की खोज, सत्यापन एवं दावा प्रक्रिया से अवगत कराना तथा उन्हें उनका वैध धन प्राप्त कराने में सहायता प्रदान करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह विधायक राज सिन्हा ने भारत सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि धनबाद जिले के 16 बैंकों में कुल 4,28,291 अनक्लेम्ड खाते हैं, जिनमें ₹167.36 करोड़ (31 अगस्त 2025 तक) राशि जमा है। उन्होंने बताया कि इन खातों के निपटान हेतु त्वरित एवं पारदर्शी प्रक्रियाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक रोशन कुमार घिरिया ने नागरिकों को अनक्लेम्ड राशि की जाँच करने की प्रक्रिया बताई।

शिविर के दौरान बैंक अधिकारियों ने डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड की प्रक्रिया, अप्रचालित व निष्क्रिय खातों से जुड़े नियम, जमा राशि की सुरक्षा से संबंधित तंत्र, अनक्लेमड एसेट की खोज एवं क्लेम फाइलिंग की प्रक्रिया, उपभोक्ता अधिकार एवं बैंकिंग सुविधाएँ की जानकारी दी।

शिविर में लाभार्थियों को सहायता प्रपत्र, दस्तावेज़ सत्यापन, क्लेम स्टेटस की जानकारी, बैंक प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन मौके पर ही उपलब्ध कराया गया। जिन लाभुकों के दावे का निपटान हो चुका था, उन्हें मंच पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के उप आँचलिक प्रबंधक अव्रतनु चंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रीजन – 1 की क्षेत्रीय प्रबंधक मीनाक्षी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रीजन – 4 के क्षेत्रीय प्रबंधक निर्मल कुमार, इंडियन बैंक के उप आँचलिक प्रबंधक अशोक राज, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अन्तिम जैन तूफ़ानी, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव, भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक रोशन कुमार घिरिया के अलावा विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में खाताधारी उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक संपन्न

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला...

बीबीएमकेयू में स्टोरी टेलिंग इवेंट का आयोजन

धनबाद : देश की कोयला राजधानी में स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल...

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज 22 नवंबर को लगने वाले शिविरों की विवरणी

धनबाद । झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के...

740 आवेदनों का निष्पादन, 762 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

“आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” – सेवा का अधिकार...