छापामारी कर कुल 22 लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
रांची । महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड रांची के द्वारा दिए गये आदेश के आलोक में 29 नवंबर को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान धनबाद जिला के तिसरा थाना के निकट एक संदिग्ध स्कार्पियो को रोक कर चेक एवं पूछताछ किया गया तो पश्चिम बंगाल अंतर्गत 30 नवंबर को आयोजित होने वाली पश्चिम बंगाल आरक्षी परीक्षा के फर्जीवाड़े से संबंधित एक गिरोह का पता चला जो झरिया थाना क्षेत्र के एक लॉज में प्रश्न पत्र पढ़वाने का कार्य कर रहा था। इस आधार पर झरिया थाना क्षेत्र स्थित बंधन लॉज में छापामारी कर कुल 22 लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इनमे से 14 व्यक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी है जो सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।01 व्यक्ति रैकेट से जुड़ा हुआ हैं,जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। 01 व्यक्ति ड्राईवर है,जो रैकेट से जुड़ा हुआ है तथा धनसार का रहने वाला है। 05 व्यक्ति टेंट हाउस के कर्मी है एवं 01 व्यक्ति होटल संचालक है जो सभी स्थानीय है। इन लोगो के पास से कुल 272 एडमिट कार्ड, कुल 70 पीस मोबाइल फोन, पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, नोटबुक, ब्लूटूथ डिवाइस, करीब 40 पीस कलाई घड़ी, मोबाइल चार्जर, एक कार्टून कलम, 10 पीस सोने जैसे पदार्थ का चेन, स्टेशनरी एवं अन्य कागजात बरामद किया गया है। इस संबंध में वांछित कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment