Home झारखण्ड रांची के शैली ट्रेडर्स समेत 25 ठिकानों पर ईडी का छापा, कफ सिरप मामले में हुई कार्रवाई
झारखण्डराज्य

रांची के शैली ट्रेडर्स समेत 25 ठिकानों पर ईडी का छापा, कफ सिरप मामले में हुई कार्रवाई

Share
Share

रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जानलेवा कफ सीरप की गैरकानूनी खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे से ईडी की टीमें झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक साथ 25 स्थानों पर छापेमारी की। इसमें रांची के प्रसिद्ध व्यवसायिक प्रतिष्ठान शैली ट्रेडर्स का ठिकाना भी शामिल है, जिसके जरिए झारखंड में इस कफ सीरप का बड़ा कारोबार चलने की बात सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में एक साथ छापे डाल रही हैं। इस कार्रवाई में उन व्यापारियों को भी निशाने पर लिया गया है, जो इस खतरनाक कफ सीरप की सप्लाई चेन से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा ईडी ने मामले में सीए विष्णु अग्रवाल को भी जांच के दायरे में रखा है।

रांची में ईडी ने व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और उसके आवास पर भी तलाशी ली है। जांच अधिकारियों का कहना है कि शैली ट्रेडर्स के माध्यम से इस अवैध कफ सीरप का सालाना कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक का है।

ईडी की यह कार्रवाई अवैध दवा कारोबार में शामिल नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आयोजित।

धनबाद । सिंदरी विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी की बैठक गोविंदपुर स्थित...

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बड़की बौआ की टीम बनी विजेता

धनबाद । देवान क्लब बागदाहा (राजगंज) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल...

विभिन्न राजस्व ग्रामो में हो रहे शिविर का समापन।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार मछियारा को...

आर्म्स लाइसेंस धारी को आर्म्स एवं आर्म्स लाइसेंस का कराना होगा भौतिक सत्यापन

सत्यापन के बाद रसीद लेकर आर्म्स को करना होगा थाना में जमा...