रांची : झारखंड नगर निकाय चुनाव में ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से मतदान होगा।राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम उपलब्ध नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया है। चुनाव आयोग के अनुसार दिसंबर से जनवरी के बीच मतदान करवाने की योजना हैं और आधिकारिक तिथियों की घोषणा आगामी माह में जल्दी ही की जाएगी।
राज्य में कुल 49 नगर निकायों में चुनाव होगा। जिनमें 9 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 22 नगर पंचायत हैं। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम बनाने वाली कंपनी ने नई मशीनें उपलब्ध कराने के लिए लगभग एक वर्ष का समय मांगा है।जबकि, राज्य में मौजूद पुरानी ईवीएम की वैधता अवधि समाप्त हो चुकी है।वहीं अन्य राज्यों से भी मशीनें उपलब्ध नहीं हो सकीं हैं।इस कारण मतदान बैलेट पेपर से कराने की तैयारी हैं।
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान को लेकर विशेष तैयारियां जारी हैं। अध्यक्ष पद और वार्ड सदस्य के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे। प्रत्येक मतदाता को दो बैलेट पेपर दिए जाएंगे, जिन्हें अलग-अलग बैलेट बॉक्स में डालना होगा। चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में बैलेट बॉक्स पहले से उपलब्ध हैं, जिनकी रंगाई-पुताई और मरम्मत का कार्य की जा रहीं है।
इस बार बैलेट पेपर की छपाई रांची में ही कराई जाएगी, जबकि पूर्व में यह कार्य कोलकाता में होता था। इसके लिए प्रिंटिंग प्रेस के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने आश्वस्त किया कि मतदान को लेकर तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएगी एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नगर निकाय चुनाव संपन्न होगी।
Leave a comment