धनबाद । खेलो इंडिया फिट इंडिया के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कतरास रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया।मैराथन दौड़ रेलवे मैदान से शुरू होकर स्वास्तिक सिनेमा, थाना चौक, गुहीबांध, कतरास बाजार, भगत सिंह चौक में समाप्त हो गया।सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना फिट युवा फोर विकसित भारत के तहत गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में नकद राशि एवं आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मैराथन दौड़ जीतने वाले प्रतिभागियों में ग्रुप से अरुण कुमार राय, विजय राय, विकास गोराई, सनी पंडित, राहुल कुमार रजक, सिद्धार्थ कालिंदी वहीं बालिका वर्ग में तनु कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, सलोनी कुमारी, फाल्गुनी कुमारी विजेता रही।मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र रवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष राय, विहिप के महानगर अध्यक्ष अशोक चौरसिया, तपन डे, आनंद खंडेलवाल,नवदीप गुप्ता, अमरदीप महतो एवं अन्य उपस्थित रहें।
Leave a comment