धनबाद । बीबीएमकेयू के मास कम्युनिकेशन विभाग में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र आर्यन को कार्यमुक्त होने पर गरिमामय तरीके विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विकास चंद्र ने की। इस अवसर उन्होंने पूर्व विभागाध्यक्ष के कार्यकाल से संबंधित अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि विभाग ने डॉ. आर्यन के मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया।इसके साथ ही यह उम्मीद भी जाहिर की कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ विभाग को आगे भी मिलता रहेगा। विभाग के शिक्षक हर्षित कच्छप ने पूर्व विभागाध्यक्ष की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए उनकी सराहना की। अपने संबोधन में डॉ. जितेंद्र आर्यन ने विभाग, सहकर्मियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मास कम्युनिकेशन विभाग से उनका जुड़ाव हमेशा विशेष रहा है और यहां बिताया गया समय उनके लिए यादगार रहेगा। इस अवसर पर विभाग के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उपस्थित विद्यार्थियों ने डॉ. जितेंद्र आर्यन द्वारा मास कम्युनिकेशन विभाग में दिए गए शैक्षणिक एवं अकादमिक योगदान की सराहना की।साथ ही अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने कहा कि डॉ. जितेंद्र आर्यन सर ने विभाग को एक नई दिशा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को पत्रकारिता एवं जनसंचार के व्यावहारिक पहलुओं से भी परिचित कराया।
कार्यक्रम के अंत में विभाग की ओर से उन्हें बुके एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं में वसीम, सौरभ, रिशु, प्रतीक, पूजा, ज्योति, सबा, नेहा, आदि प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
Leave a comment