Home क्राईम ज्वेलरी दुकान में चोरी काण्ड का खुलासा, चोरी का सामान के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
क्राईमजुर्मझारखण्डराज्य

ज्वेलरी दुकान में चोरी काण्ड का खुलासा, चोरी का सामान के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

Share
Share

धनबाद । कतरास थाना क्षेत्र निवासी श्रवण कुमार खेतान की कतरास खेतान टावर कॉम्पलेक्स स्थित श्री जमुना दास विशेश्वर लाल ऑर्नामेंट्स नामक ज्वेलरी की दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर हरवे-हथियार से लैश होकर 10-15 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया।जिसमें इनके दुकान से करीब 20 से 22 किलोग्राम चाँदी का आभूषण, 300-400 ग्राम सोने के आभूषण तथा कुछ कागजात (चेकबुक) लूटकर ले जाने की सूचना दी गयी।
धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा घटित घटना के आलोक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश एवं देख-रेख में पुलिस दल द्वारा कारित घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मियों में से कुल 04 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से सोने एवं चाँदी के आभूषणों को बरामद किया गया।

बरामद समाग्री की विवरणी :-

  1. सोने जैसा पदार्थ 72 अद्द पोला (हाथ का कंगन)
  2. सोने जैसा पदार्थ का 40 जोड़ा कान का टॉप,
  3. चाँदी जैसे पदार्थ 560 अद्द बिछिया,
  4. चाँदी जैसा पदार्थ का 162 जोड़ा पायल,
  5. चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा 27 अद्द गलास,
  6. चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा 46 अद्द चमच,
  7. चाँदी जैसा पदार्थ का इत्र छिटने वाला 01 अद्द,
  8. चाँदी जैसा पदार्थ का चिराग दिया मौर बना हुआ 01 अद्द,
  9. चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा कटोरा 90 अद्द,
  10. चाँदी जैसा पदार्थ का पूजा का 01 अद्द थाल,
  11. चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का नग लगा हुआ 74 अद्द चाभी रिंग,
  12. चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 115 अद्द ब्रेसलेट,
  13. चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 146 बेरा,
  14. चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 08 अद्द लौटनी,
  15. चाँदी जैसा पदार्थ का 05 अद्द दीया,
  16. चाँदी जैसा पदार्थ का 01 अंडाकार प्लेट,
  17. चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज एवं डिजाईन का 30 अद्द चेन,
  18. चाँदी जैसा पदार्थ का 4 X 160 640 अद्द भिन्न-भिन्न डिजाईन का बिछिया,
  19. चाँदी जैसा पदार्थ का 112 अद्द सिक्का,
  20. कम्बल 04 अद्द, गुलेल 01 अद्द, टॉर्च 02 अद्द, पेचकस बड़ा 01 अद्द, लोहे का सब्बल 01 अद्द
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सकारात्मक सोच के साथ 2026 का स्वागत करें लोग – हीरो राजन कुमार

2025 को शानदार और यादगार वर्ष बताते हुए राजन कुमार नए साल...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सविता कच्छप को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ट्रिपल आईटी में चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप...

उपायुक्त ने सुनी आम जनों की शिकायतें।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जनता दरबार का...

कुशल अभ्यर्थी की भर्ती सफलता की कुंजी है – उपायुक्त

धनबाद । किसी भी पद के लिए कुशल और योग्य अभ्यर्थी की...