धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जनता दरबार का आयोजन कर गोविंदपुर, कतरास, धनबाद, निरसा, कलियासोल, भौंरा, राजगंज, पूर्वी टुंडी, बलियापुर, तोपचांची, कतरासगढ़ सहित अन्य क्षेत्र से आए आम जनों की समस्याएं सुनी।
जनता दरबार में बैंक मोड़, टेलीफोन एक्सचेंज रोड के व्यवसायी ने उपायुक्त को बताया कि बरवाअड्डा में उनकी रैयती जमीन है। सारे कागजात उनके नाम पर होने के बाद भी भू माफियाओं द्वारा फर्जी कागज बनाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गोविंदपुर से आए व्यक्ति ने बताया कि उनकी निजी जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल को जबरन गिरा दिया है।
भौंरा गैर खूंटी न्यू बस्ती से आए ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि उनकी रैयती जमीन पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड पूर्वी झरिया के प्रबंधन द्वारा अवैध रूप से ओवर बर्डन डंप कर दिया गया है। जबकि पूर्वी टुंडी से आई महिला ने पति के इलाज के लिए सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। बलियापुर के किसान ने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप वितरण में अनियमितता की शिकायत की।
इसके अलावा ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज कराने, जमीन का म्यूटेशन नहीं होने, पेड़ गिराकर मकान को क्षतिग्रस्त करने, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने आम जनों की समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद भी मौजूद थे।
Leave a comment