Home झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सविता कच्छप को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।
झारखण्डराज्य

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सविता कच्छप को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।

Share
Share

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ट्रिपल आईटी में चयनित आदिवासी छात्रा सविता कच्छप ने की मुलाकात।

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ट्रिपल आईटी, रांची में आदिवासी समुदाय से चयनित सबसे कम उम्र की पीएचडी अभ्यर्थी सविता कच्छप ने मुलाकात की। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने सविता कच्छप को पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने हेतु राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक उनके परिजन को सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष सविता कच्छप ने कहा कि वे डूंगरी टोली, अरगोड़ा रांची की निवासी हैं और वर्तमान में मधुकम स्थित अपनी नानी के घर पर रह कर पढ़ाई कर रही हैं। मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया कि वे आदिवासी समुदाय में सबसे कम उम्र (24 वर्ष) की अभ्यर्थी हैं जिनका ट्रिपल आईटी, रांची में पीएचडी हेतु इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में चयन हुआ है। वे टेक्निकल फील्ड में पहला ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर भी हैं तथा IEEE  में अंतराष्ट्रीय नॉवेल्टी रिसर्च वर्क प्रेजेंट कर चुकी हैं। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सविता कच्छप की हौसला अफजाई करते हुए उनसे कहा कि वे आगे अपनी पढ़ाई और शोध कार्य जारी रखें, राज्य सरकार हरसंभव उन्हें मदद करेगी। मौके पर सविता कच्छप के परिजन एवं अन्य उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सकारात्मक सोच के साथ 2026 का स्वागत करें लोग – हीरो राजन कुमार

2025 को शानदार और यादगार वर्ष बताते हुए राजन कुमार नए साल...

उपायुक्त ने सुनी आम जनों की शिकायतें।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जनता दरबार का...

कुशल अभ्यर्थी की भर्ती सफलता की कुंजी है – उपायुक्त

धनबाद । किसी भी पद के लिए कुशल और योग्य अभ्यर्थी की...

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला मिलेट मिशन समिति (DMMC) की बैठक संपन्न, कई प्रस्ताव पर प्रदान की गई स्वीकृति

जिला अंतर्गत चल रहे सभी समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला की...