मुंबई । नये साल में निर्देशक अनिल कमल चौहान ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म वार्निंग की घोषणा के साथ नववर्ष का आगाज किया।सोशल मीडिया में फिल्म का फर्स्ट लुक आउट करते हुए निर्देशक अनिल कमल चौहान ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की।फर्स्ट लुक बेहद ही आकर्षक हैं, जो प्रशंसकों व समर्थकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। रामा गणेश फिल्म्स एवं परमेश्वर फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन इस फिल्म में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।चूंकि, निर्देशक अनिल कमल चौहान अपनी पिछली फिल्म में भी कई इन्फ्लूएंसर को लेकर काम कर चुके हैं।इससे नए कलाकारों को उभरने का अवसर मिलता हैं, जो एक अच्छी पहल हैं।आगे निर्देशक अनिल कमल चौहान ने बताया कि प्री – प्रोडक्शन जारी हैं।जबकि, शूटिंग मार्च में शुरू की जाएगी और फिल्म दीपावली में रिलीज होगी।कहानी मजेदार होगी, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही संदेश देने का कार्य भी करेगी।यह पूर्णतः पारिवारिक भोजपुरी फिल्म होगी।जिसे सपरिवार दर्शक देख सकेंगे।फिल्म की निर्मात्री मैडम केके एवं लेखक शमशेर सेन हैं।
Leave a comment