घर को असुरक्षित बताते हुए नोटिस चिपकाकर ताला लगवाया गया।
धनबाद : केंदुआ राजपूत बस्ती के नाजिया खातून के घर में गैस निकलने की सूचना पर केंदुआडीह थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए बीसीसीएल प्रबंधन को सूचित किया। इसके बाद जांच टीम नाजिया खातून के घर पहुंची।
यहां गैस का स्तर 2000 पीपीएम मिलने पर घर को असुरक्षित बताते हुए घर के बाहर नोटिस चिपकाकर ताला लगवा दिया।घर पर ताला लगा दिये जाने के बाद नाजिया खातून अपने घर के पास गली में बैठी थी।इसी बीच केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय वहां पहुंचे और नाजिया खातून को स्थिति सामान्य होने तक गैस के प्रभाव से दूर सुरक्षित स्थान पर राहत कैंप में या अपने पुत्र के पास धनबाद चले जाने की सलाह दी।आस-पास की महिलाओं को भी गैस के प्रभाव से दूर रहने को कहा गया।
Leave a comment