धनबाद : निरसा के खुदिया कालीमाटी बस्ती इलाके में पैसों के लेन-देन को लेकर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग हुई है। घटना में कई राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही है।गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। ज्ञात हो कि यह घटना निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया कालीमाटी बस्ती की है। जहां निरंजन चौहान से अवैध कोयला कारोबार में जुड़े धनिया ने 15 हजार रुपये उधार लिए थे।लेकिन, पैसे लौटाने के नाम पर टाल – मटोल किया जा रहा था। पैसों के लेन-देन को लेकर 1 जनवरी को निरंजन चौहान का धनिया एवं अन्य के साथ वाद विवाद हुआ। देखते ही देखते हाथपायी होने लगी। जिसके बाद धनिया ने अपने अन्य साथियों को बुलाया। उसके बाद युवराज सिंह, कन्हाई, सूरज एवं अन्य व्यक्ति मोटरसाईकिल में सवार होकर मोहल्ले से फायरिंग करते हुए खेत की ओर चले गए। फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल हैं।लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। सूचना मिलते ही निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला व पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खाली खोखे बरामद किए हैं, जिससे यह साफ होता है कि कई राउंड फायरिंग की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फायरिंग में शामिल लोग कौन थे, घटना के पीछे की असली वजह क्या है?
Leave a comment