Home झारखण्ड डीईओ ने की केजीबीवी व आवासीय विद्यालयों के वार्डन के साथ बैठक।
झारखण्डराज्य

डीईओ ने की केजीबीवी व आवासीय विद्यालयों के वार्डन के साथ बैठक।

Share
Share

धनबाद । जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक झा की अध्यक्षता में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के वार्डन एवं लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 में विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन हेतु रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर अपने-अपने विद्यालय की पोषक क्षेत्र (प्रखंड) के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर सीटों की गणना करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर नामांकन हेतु योग्य बालिकाओं का चयन कर प्रखंड चयन समिति से अनुमोदन करते हुए जिला कार्यालय को 5 मार्च तक सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे बच्चियों की सूची 15 फरवरी तक संबंधित प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में जमा किया जाना है। तत्पश्चात 15 फरवरी 2026 से 5 मार्च 2026 तक आवेदनों की स्क्रुटनी करते हुए प्रखंड चयन समिति से अनुशंसा करते हुए जिला कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

तत्पश्चात जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा नामांकन हेतु सूची को अनुमोदित करते हुए सभी आवासीय विद्यालयों को उपलब्ध करा दी जाएगी। नामांकन हेतु रिक्त सीटों का 75% पर आरक्षित श्रेणी के बच्चों का नामांकन तथा शेष 25% पर बीपीएल कोटि के परिवारों के बच्चों का नामांकन किया जाना है ।

वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में नामांकन के संबंध में निर्देश दिया गया कि पूरे जिले भर से अनाथ बच्चे, एकल अभिभावक, नक्सल प्रभावित बच्चों, कोविड काल के दौरान अनाथ हो जाने वाले बच्चे, ईंट भट्ठे में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चे, आदिम जनजाति के बच्चे, आदि का नामांकन लिया जाना है। ऐसे बच्चों से पूरे जिले से आवेदन लेने हेतु वार्डन को निर्देशित किया गया। साथ ही इस संबंध में सभी प्रखंडों से संपर्क कर ऐसे बच्चों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी आवासीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्रोजेक्ट रेल की मासिक परीक्षा के आधार पर प्राप्त परिणामों के अनुसार बच्चों का शत प्रतिशत अधिगम सुनिश्चित हो, इसका प्रयास करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कस्तूरबा गांधी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में सीसीटीवी क्रियाशील रखने, सभी छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने, 2026 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में बच्चियों के 100% सफलता हेतु सभी संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आशीष कुमार जिला अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अशोक कुमार पांडे सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, नीतू सिंह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, एनिमा सिंह जेंडर कोऑर्डिनेटर सहित सभी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखंड आवासीय विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के वार्डन एवं लेखपाल उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लापता व्यक्ति का कुएं में मिला शव,ग्रामीणों में भय।

बेड़ो । रांची जिला के बेड़ो प्रखंड के जामटोली गांव में रविवार...

झामुमो युवा मोर्चा ने धूमधाम से मनाई दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती।

जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने केक काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि,...

समर्पण एक नेक पहल संस्था को किया गया सम्मानित।

धनबाद/भूली : भूली ब्लड डोनर ग्रुप एवं रोटी बैंक यूथ क्लब के...

समाजसेवी मो. इम्तियाज अंसारी ने किया मनपसंद कलेक्शन का उद्घाटन।

धनबाद । समाजसेवी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर...