धनबाद । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिला स्तर पर पाॅलिटिकल अफेयर्स कमिटी की घोषणा के बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद नगर निगम चुनाव एवं चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को धनबाद में कांग्रेस के राजनीतिक मामलों की समिति (Political Affairs Committee) की एक महत्वपूर्ण बैठक धनबाद परिसदन सभागार में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया।बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर विस्तृत रुप से विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार किया गया। इस क्रम में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव में वार्ड पार्षद एवं मेयर प्रत्याशी पद के दावेदार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कांग्रेसजन एवं पार्टी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में अपना लिखित आवेदन तीन दिन के अंदर जमा करेंगे।समिति ने स्पष्ट किया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी एवं योग्य, जन समर्थन वाले तथा पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है।आवेदन धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा पीएसी के सदस्य अगली बैठक में सर्वसम्मति से मेयर पद के लिये एक उम्मीदवार पर राय बनाने का प्रयास किया जाएगा।अगर एक राय नहीं बनी तो संभावित आवेदनकर्ताओं का आवेदन हाई कमान के पास भेज दिया जाएगा।जिलाध्यक्ष ने कहा निगम एवं नगर परिषद चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहा है।ऐसे में कांग्रेस विचार धारा को मानने वाले को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाने पर सहमती बनी है।पीएसी की अगली बैठक आवेदन प्राप्त करने के बाद जल्द होगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय एवं चिरकुंडा नगर परिषद चुनावों में मजबूती से जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करेगी।जिलाध्यक्ष ने कहा मेयर और वार्ड पार्षद कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पर निर्णय जल्द होगा।
बैठक में पॉलिटिकल अफेयर कमिटी ( PAC) के सदस्य नगर अध्यक्ष, मोर्चा संगठन के प्रतिनिधि एवं राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य बृजेंद्र प्रसाद सिंह, सुल्तान अहमद खान, मदन महतो विजय कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, शमशेर आलम, राशिद रजा अंसारी, नवनीत नीरज, अभिजीत राज, राजेश्वर सिंह यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, अशोक कुमार सिंह रविंद्र कुमार वर्मा, शंकर प्रजापति नवनीत नीरज, सीता राणा ,दुर्गा दास ,जिला परिषद सदस्य राजेश राम, सोहराब अंसारी ,आदित्य आनंद, मृत्युंजय कुमार सिंह, जय प्रकाश चौहान, गंगा वाल्मीकि ,जहीर अंसारी, राजू दास आशिफ राजा, प्रमोद कुमार यादव देवेंद्र कुमार, शशि भूषण नाथ तिवारी, श्याम कुमार साहू उपस्थित रहें।
Leave a comment