सभी दुकानदारो ने भी अपना सहयोग दिया और दुकाने बंद रखी।
रांची । आदिवासी समाज के पड़हा राजा समाज के अगुआ एवं पूर्व में स्कूल के प्राचार्य रहें स्व. सोमा मुंडा के हत्या मे संलिप्त लोगों पर सही जाँच, पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा एवं हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर शनिवार को आदिवासी समाज व सहयोगियों द्वारा झारखंड बंद का आह्वाहन किया गया।झारखंड बंद को लेकर आदिवासी एकता समिति दहिसोत बनहोरा व पंडरा की टीम ने भी समर्थन दिया।जिसके तहत झारखंड की बड़ी कृषि मंडी पंडरा बाजार एवं पंडरा रोड मे स्थित सभी दुकानों को बंद करायी गयी।मौक़े पर पूर्व मुखिया पंडरा सुनील तिर्की, समाजसेवी अलबिन लकड़ा, मुन्तजीर खान, लालू खलखो, हरबू उरांव, बसंत बिन्हा, सिद्धांत तिर्की एवं अन्य उपस्थित रहें।
Leave a comment