Home झारखण्ड मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा संपन्न।
झारखण्डराज्य

मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा संपन्न।

Share
Share

उपायुक्त कीर्तिश्री ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण।

चतरा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परिसर में लिखित परीक्षा का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन किया गया। परीक्षा पूर्णतः वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित रही तथा ओएमआर (OMR Based) पद्धति के माध्यम से संपन्न हुई।

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 34 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिनमें 01 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, 09 तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समक्ष), 09 तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समक्ष), 07 लेखा सहायक एवं 08 कंप्यूटर सहायक के पद शामिल हैं। परीक्षा में कुल 265 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 166 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।

उल्लेखनीय है कि उक्त रिक्त पदों के विरुद्ध कुल 846 आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन पत्रों की जांच के क्रम में 415 आवेदनों में त्रुटि पाए जाने के कारण उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि 431 आवेदन लिखित परीक्षा हेतु स्वीकृत किए गए। स्वीकृत अभ्यर्थियों के लिए ही लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देशानुसार मूल्यांकन दल का गठन भी किया गया है।

इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री स्वयं डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचीं और परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति, अनुशासन, पारदर्शिता तथा सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित किया गया, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आर्या टेलीपोर्ट का शुभारंभ बहुत जल्द – दुर्गेश आर सिंह राजपूत

नई दिल्ली । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के साथ एक और इकाई...

मांडर सरगांव निवासी सरस्वती लकड़ा चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से बरामद

दिमागी रूप से अस्वस्थ सरस्वती भटक कर पहुंच गई थी चेन्नई पति...

आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत में बरती जा रही अनियमितता।

फंड का किया जा रहा है दुरुपयोग : ग्रामीण सैकड़ों ग्रामीण ने...

राजधानी रांची में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़।

12 बच्चे बरामद,गुलगुलिया गिरोह के 13 गिरफ्तार। रांची : राजधानी रांची में...