धनबाद । अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने अनुमंडल कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई।
उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। साथ ही निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखना की प्रतिज्ञा दिलाई।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम के अलावा अनुमंडल कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
Leave a comment