Home क्राईम दो बाईक सवार चार अपराधियों ने कोल फैक्ट्री मालकिन पर किया जानलेवा हमला।
क्राईमजुर्मझारखण्डराज्य

दो बाईक सवार चार अपराधियों ने कोल फैक्ट्री मालकिन पर किया जानलेवा हमला।

Share
Share

बोकारो । पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पिलपिलो जंगल में दो बाईक सवार चार अपराधियों ने माँ जगदम्बा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी एवं उसका पुत्र डॉक्टर शिवम कुमार के ऊपर गोलियों से तीन राउंड फायरिंग कर जानलेवा हमला किया।कॉल फैक्ट्री की मालिकन शिव कुमारी ने बताया कि वह फैक्ट्री से अपने पुत्र के साथ बुधवार की रात 10: 20 मिनट बजे हज़ारीबाग के लिए जा रहे थे।पीलपीलो जंगल के समीप दो बाइक में चार लोग सवार पीछा करते हुये आये और चार पहिया वाहन में ताबड़तोड़ तीन गोलियाँ चला कर भाग निकले।जिससे कोल फैक्ट्री मालकिन और उसका पुत्र बाल – बाल बच गये।
हमलावरों ने जान मारने के नियत से गोलियों से फायर किया था। लेकिन सभी गोलियाँ वाहन के बीचो बीच में लगी।जिससे वाहन के दोनों शीशे टूट कर छतीग्रस्त हो गये।घटना स्थल की जाँच पड़ताल करने गुरुवार को 1 बजे दिन मे बोकारो जिला के पुलिस अधीक्षक, बेरमो एसडीपीओ, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पेंक नारायणपुर पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से जाँच पड़ताल किये।
शिव कुमारी ने बताई कि इससे पूर्व में भी कुछ लोगों द्वारा उन्हें और उनके पुत्र को गाली गलौज कर जान मारने की धमकी दिया गया था।
पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामले को कांड संख्या 5/26 के तहत दर्ज कर लिया गया है।इस पूरे मामले में दो व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें धारा 307,27 आर्म्स एक्ट के तहत गहन जाँच जारी हैं।
मौके पर एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह, पेक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बोकारो थर्मल प्रभारी इंस्पेक्टर पिंटू यादव दलबल सहित मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिहार जंगल में सनसनी: 14 साल की दुलारी और अखिलेश के कंकाल, ऑनर किलिंग या प्यार में सुसाइड?

बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पेड़ से लटके दो कंकाल मिले-...

बड़की बौआ वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में भोलू क्लब ने सीएमआरआई क्लब को हराया।

धनबाद । बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत के बड़की बौआ...

भव्य राम मंदिर के दूसरी वर्षगाँठ पर दीप जलाओ प्रतियोगिता का आयोजन।

धनबाद । बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत के बड़की बौआ...

चाईबासा के सारंडा में नक्सल उन्मुलन अभियान में मिली सफलता।

रांची । चाईबासा के सारंडा जंगली क्षेत्र में किरीबुरू थाना अंतर्गत चलाये...