धनबाद । रविवार को कतरास स्थित राजस्थानी समाज भवन हटिया में सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के 36 विभिन्न जाति – बिरादरियों के प्रमुखों के 118 लोगों की उपस्थिति रही।बैठक की शुरुआत में जाति समाज के प्रमुखों का मंतव्य लिया गया। सभी ने सामूहिक रूप से समाज को जोड़ने, जाति, वर्ग, भाषा एवं क्षेत्रीय भेदभाव से ऊपर उठकर सामाजिक एकता और सद्भाव को मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक में मुख्य वक्ता संघ के विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख पंकज सिंह ने सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर विस्तार से अपने विचार रखा। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही वैमनस्यता, अफवाहों और नकारात्मक सोच से दूर रहकर सकारात्मक संवाद एवं सहयोग से ही एक सशक्त समाज का निर्माण संभव है।उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव ही राष्ट्र की एकता और अखंडता की मजबूत नींव है।
बैठक के दौरान सभी ने सामाजिक शांति, आपसी सम्मान और सद्भाव बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया।सामूहिक भोजन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संघ चालक सुशील चौधरी, प्रकाश राम गुप्ता, पंकज सिंह, विकास कुमार, राम अवतार विश्वकर्मा, संजय जयसवाल, केशव सेन, रामकुमार साहू, गुलदेव केवट, सुरेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, दिनेश चौहान, धर्मेंद्र अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, संतोष साहू एवं विभिन्न जाति बिरादरि प्रमुखों के दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित रहें।
Leave a comment