धनबाद । देवान क्लब बागदाहा (राजगंज) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बड़की बौआ की टीम ढांगी की टीम को हरा कर विजेता बनी।क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बागदाहा राजगंज के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में किया गया था।जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया।बड़की बौआ की टीम के जीतने पर बौआ कला उत्तर पंचायत के मुखिया भीम लाल रजक एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक ने टीम को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मुखिया एवं पंसस ने कहा कि पंचायत के युवा खेल में नाम रौशन कर रहें हैं,यह सभी के लिए हर्ष की बात हैं।खेल से जुड़कर युवा मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं।
Leave a comment