धनबाद । झामुमो नेता हरेंद्र चौहान ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में वार्ड सात से उनके भाई – बहन पार्षद प्रत्याशी होंगे।जिसका समर्थन निवर्तमान पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता ने भी किया।इस पर झामुमो नेता हरेंद्र चौहान ने कहा कि नंद दुलाल का साथ होने से क्षेत्र में विकास कार्य मिलजुल कर करेंगे।वहीं नंद दुलाल सेनगुप्ता ने कहा कि हरेंद्र चौहान के घर से जो भी उम्मीदवार होंगे।उन्हें मेरा आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।वार्ड सात के सभी जनता को आभार। 10 वर्ष के कार्यकाल में जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला।उसके लिए धन्यवाद एवं जितना हो सका उतना जनता का सेवा किया।इस बार हरेंद्र चौहान के घर के उम्मीदवार को पार्षद बनाने के लिये जनता का आशीर्वाद मांगता हूं।उन्होंने अपने अनुभव को लेकर बताया कि वर्तमान समय की राजनीति में केवल ईमानदारी और नेकी से काम करने से नहीं चलेगा। विकास जिस रफ्तार से होना चाहिए था,उतना नहीं कर पाया।आज के दौर में हरेन्द्र चौहान जैसा युवा नेता जिसका समाज में मजबूत पकड़ हैं,जो हमेशा गरीब जनता के प्रति मदद के लिये खड़े रहते है।वैसे घर के लोग पार्षद बनने से जनता का कार्य व क्षेत्र का विकास ज्यादा होगा।हमारे युवा नेता के घर के प्रत्याशी को समर्थन दिया और वार्ड सात की जनता से अपील है कि अपना आशीर्वाद दे।मौके पर पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता, हरेंद्र चौहान, गीता सिंह, मन्नू सिंह,अनुज सिन्हा , छत्रपाल चौहान, शक्ति सिंह,विजय पासवान, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a comment