किसी कीमत पर रंगुनी होकर हाइवा का परिचालन नहीं होने देंगे : रंजीत प्रसाद
धनबाद । शुक्रवार को ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले रंगुनी में प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी रंजीत प्रसाद ने बताया कि 4 वर्ष से रंगुनी मल्लाह चौक होकर हाइवा का परिचालन बंद है,इधर कुछ दिनों से लिफ्टर व धंधेबाजों व प्रशासन द्वारा हाइवा का परिचालन के लिये हम सब ग्रामीणों पर दबाब बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में हाइवा का परिचालन नही होने देंगे।हाइवा के परिचालन से बच्चो व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।जब से हाइवा का परिचालन बंद हुआ है, तब से रंगुनी से तेतुलमारी सुभाष चौक तक दुर्घटना शून्य हो गया है।इससे हम सब ग्रामीण एक साथ है, जनता सर्वोपरि है।
रैयत सोमनाथ दत्ता ने कहा कि हमारी जमीन पर रात के अंधेरे में रास्ता का निर्माण की लिखित सूचना ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस से की है। जबकि बिनोद भुइँया ने कहा कि शमशान घाट के जमीन पर अवैध तरीके से रास्ता का निर्माण होना सरासर गलत है।आखिरी दम तक विरोध करेंगे। मौके पर मौजूद रंजीत प्रसाद, महेश निषाद, रमेश निषाद, बिनोद भुइँया, सोमनाथ दत्ता,मांगाराम दे,संजीत केवट,संजय निषाद, छोटु कुमार, रवि निषाद, कमलेश कुमार,विक्की रजक,सूरज निषाद,नेपाल कुमार दत्ता,श्यामा कुमार दत्ता,विक्की रजक, मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a comment