बीसीए के छात्रों को न्यूमेरिकल मैथड्स पेपर में रियायती नंबर देकर किया जाए पास : इल्यास अंसारी
रांची । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) डोरंडा महाविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा से NSUI डोरंडा महाविद्यालय के अध्यक्ष इलयास अंसारी के नेतृत्व में भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राँची विश्विद्यालय के महासचिव सह डोरंडा महाविद्यालय के प्रभारी शादमान खान उपस्थित थे। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें जानकारी दी गई कि डोरंडा महाविद्यालय के बीसीए सेमेस्टर 6 के छात्रों का गोसनर कॉलेज में सेंटर पड़ा था। इस दौरान उनके न्यूमेरिकल मैथड्स के परीक्षा के दौरान उन्हें कैल्कुलेटर के प्रयोग की अनुमति नहीं दी गई। जबकि न्यूमेरिकल मैथड्स एक ऐसा पेपर है।जिसमें सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान कैल्कुलेटर की अनुमति दी जाती है। ऐसे में गोसनर कॉलेज प्रशासन के द्वारा डोरंडा महाविद्यालय के छात्रों के साथ नाइंसाफी की गई है और उन्हें कैल्कुलेटर की अनुमति नहीं दी गई। जिस कारण सभी छात्रों का परीक्षा ख़राब गया है। इसलिए NSUI के प्रतिनिधि मंडल ने डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य को परीक्षा नियंत्रक, राँची विश्विद्यालय के नाम ज्ञापन सौंपा और सभी छात्रों को रियायती नंबर देकर न्यूमेरिकल मैथड्स के पेपर में पास कर छात्रों के हित में आवश्यक कार्रवाई की माँग की और साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी समस्या उत्पन्न ना हो,यह भी सुनिश्चित किया जाए। मौके पर NSUI डोरंडा महाविद्यालय उपाध्यक्ष विधि उरांव, प्रवक्ता दीपक कुमार, हमजा खान, हर्ष रजक, अहमद अनस, प्रीति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment