जर्जर घर में रहने वाली महिला के लिए उप विकास आयुक्त ने की बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर योजना के तहत आवास की अनुशंसा।
धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने धनबाद प्रखंड अंतर्गत दामोदरपुर एवं धोखरा पंचायत का औचक निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने आवास प्लस 2024 के अंतर्गत सर्वेक्षित परिवार के घरों का सत्यापन व जांच की।
इस दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला का घर अत्यंत जर्जर अवस्था में है। उन्होंने महिला से बातचीत की। बातचीत के क्रम में पता चला कि महिला के पति ने उसे छोड़ दिया है और वह अकेले ही लंबे समय से उक्त जर्जर घर में अकेली रहती है। इस पर त्वरित संज्ञान लेकर उप विकास आयुक्त ने ऑन द स्पॉट महिला को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर योजना के तहत आवास देने की अनुशंसा की।
इसके बाद उन्होंने दामोदरपुर के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं पंचायत भवन का भ्रमण किया।
मौके पर जिला समन्वयक सुशांत कुमार, संबंधित प्रखंड के प्रखंड समन्वयक एवं संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक, सत्यापन कर्ता तथा मुखिया उपस्थित थे।
Leave a comment