धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार नगर निगम निर्वाचन 2026 के आलोक में कंबाइंड बिल्डिंग स्थित पुराने डीआरडीए सभागार में चयनित 32 मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण सह ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया।
सत्र को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के आयोजन का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया की विभिन्न बारीकियों से अवगत होना है। उन्होंने सभी को निर्वाचन के नियमों के अंतर्गत अक्षरशः प्रशिक्षण प्राप्त लेने को कहा।
वहीं मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि यह निर्वाचन मतपत्र और मतपेटिका के माध्यम से कराया जाना है। उन्होंने पेपर सील के प्रयोग, मतपेटिका पर लेबल लगाने, मतपत्र में मतदाता का हस्ताक्षर, बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी तथा मतदान पदाधिकारियों के संबंध में जानकारी दी। जबकि अन्य मुख्य मास्टर ट्रेनर राजकुमार वर्मा ने कहा कि मतपत्र को सही तरीके से फाड़कर उसे मोड़ने के बारे में जानकारी दी।
अन्य प्रशिक्षक संजय कुमार, कुमार वंदन, उमेश लाल, देवेश त्रिवेदी, बृजभूषण पांडे आदि ने भी निर्वाचन की बारीकियों से अवगत कराया।
Leave a comment