Home Top News Whatsapp को टक्कर देने आ गया भारत का मेड इन इंडिया ऐप ‘संदेश’, मिलेंगे कई नए फीचर्स
Top Newsलाइफस्टाइल

Whatsapp को टक्कर देने आ गया भारत का मेड इन इंडिया ऐप ‘संदेश’, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Share
Share

नई दिल्ली। भारत में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp काफी लोकप्रिय है और यूजर्स को बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए इसमें आए दिन नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं। लेकिन अब Whatsapp को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया ऐप ‘संदेश’ लॉन्च किया गया है। जो कि बनकर पूरी तैयार है और फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है। इस ऐप को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है और फिलहाल ये सरकारी अधिकारियों द्वारा ही इस्तेमाल किया जा रहा है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस ऐप को सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Sandes ऐप की बात करें तो इस ऐप के बारे में जानने के लिए आपको WWW.GIMS.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। साथ ही आप यह भी जान सकेंगे कि इसे ऐप में कैसे साइन इन करना है। बता दें कि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में साइन इन के लिए ओटीटी का उपयोग किया गया है। इस ऐप को सरकारी इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम कहा गया है।

ऐप का डिजाइन और लोगो

सरकारी ऐप Sandes के डिजाइन और लोगो की बात करें तो इस ऐप में अशोक चक्र का लोगो दिया गया है। इसमें तिरंगा के रंग की तीन लेयर मौजूद हैं। इस ऐप को डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा।

Sandes ऐप के फीचर्स

Sandes ऐप के फीचर्स की बात करें तो इस ऐप में यूजर्स को चैटिंग के अलावा वॉयस कॉलिंग फीचर भी मिलेगा। यानि Whatsapp की तरह ही इसमें भी वॉयस कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। इस ऐप को भारत का नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंसर कंट्रोल करेगा। इस ऐप में यूजर्स तीन तरीके से साइन इन कर सकते हैं। इसमें साइन इन संदेश एलडीएपी, साइन इन संदेश ओटीपी और Sandes वेब शामिल हैं। इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा। फिलहाल साइन इन करने की सुविधा केवल सरकारी अधिकारियों को ही है क्योंकि यह अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Dance Therapy: कैसे नृत्य बनता है मन की दवा

जानिए कैसे Dance न केवल कला बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, याददाश्त और खुशी...

एक मुट्ठी Almonds में छुपे पोषक तत्व 

Festive season में Almonds का सेवन आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत...

Cycle चलाने वालों के लिए जरूरी Upgrade

2025 के लिए अपनी Cycle Ride को सुरक्षित और मजेदार बनाएं। यहां...

Romantic Honeymoon 2025 की प्लानिंग

2025 के लिए परफेक्ट Romantic Honeymoon की प्लानिंग कर रहे हैं? यहां...