Home Breaking News Top News खत्म हुआ माता वैष्णों देवी के भक्तों का इंतजार,खुलेंगे प्राचीन गुफा के कपाट
Top Newsधर्म

खत्म हुआ माता वैष्णों देवी के भक्तों का इंतजार,खुलेंगे प्राचीन गुफा के कपाट

Share
Share

जम्मू। माता वैष्णो देवी के भक्तों के साल भर का इंतजार खत्म हो गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के दर्शनों के लिए आ रहे सभी श्रद्धालुओं के लिए प्राचीन गुफा के कपाट खोल दिए हैं। इस खबर के बाद माता के भक्तों में खुशी की लहर है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना को देखते हुए कुछ प्रोटोकॉल्स भी जारी किए हैं। श्रद्धालु शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए और मास्क पहनकर प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकते हैं. प्राचीन गुफा को तभी खोला जाता है जब श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम हो. वर्तमान में श्राइन बोर्ड ने केवल 10000 यात्रियों के ही ऊपर जाने की अनुमति दी है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार मां वैष्णो देवी जी की प्राचीन गुफा में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है. मान्यता के मुताबिक जब भैरवनाथ माता वैष्णो देवी जी को पकड़ने के लिए उनके पीछे लगे थे, तो भवन पर इसी प्राचीन गुफा के भीतर जाकर माता वैष्णो देवी ने तपस्या की थी. मान्यता है कि भैरवनाथ से बचाने के लिए हनुमान जी गुफा के बाहर पहरा देने लगे थे।

इस दौरान भैरवनाथ गुफा के बाहर आकर अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन हनुमान जी ने उन्हें रोका और इसी बीच माता वैष्णो देवी जी प्रकट हो गई और मां ने भैरवनाथ का वध कर दिया। भैरव नाथ का सर भैरव घाटी में जाकर गिरा और शरीर गुफा के प्रवेश द्वार पर गिर गया. तब से ही माता वैष्णो देवी जी ने भैरवनाथ को वरदान दिया कि जो श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आएगा वह भैरव घाटी के दर्शन जरूर करेगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Chhath Puja के अनोखे Greetings और Quotes, बढ़ाएं उत्सव का मजा

Chhath Puja 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रियजनों को भेजने के लिए 50...

छठी मैया कौन हैं? जानें Chhath Puja पर भगवान सूर्य की बहन की पूजा का रहस्य

Chhath Puja 2025 में क्यों करते हैं छठी मैया की उपासना? जानें...

Saal Mubarak 2025:गुजराती नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और धार्मिक महत्व

विक्रम संवत 2082 और गुजराती नव वर्ष ‘Saal Mubarak’ की हार्दिक शुभकामनाएं।...

Ayodhya:Ram Lalla की आरती और दर्शन के Time में बदलाव

Ayodhya के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में Ram Lalla के दर्शन और...