Home Top News दूल्हे को मंडप में छोड़ भागी दुल्हन, पिता ने कराई छोटी बेटी की शादी
Top Newsराज्य

दूल्हे को मंडप में छोड़ भागी दुल्हन, पिता ने कराई छोटी बेटी की शादी

Share
Share

ओडिशा।कालाहांडी से एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक दुल्हन शादी के दिन दूल्हे को मंडप में अकेला छोड़ अपने ब्वायफ्रेंड के साथ फरार हो गई।

इसका नतीजा ये हुआ कि दूल्हे की शादी लड़की की 15 साल की छोटी बहन से कर दी गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस लड़की को उसके ससुराल से वापस ले आई।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि पूरा नाटक तब शुरु हुआ जब एक दुल्हन 26 साल के दूल्हे को मंडप पर छोड़कर फरार हो गई। ऐसे में उसके माता-पिता के पास लड़की की छोटी बहन को शादी के लिए मनाने के सिवा कोई विकल्प नहीं समझ आया।

कालाहांडी के जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुकांति बेहरा ने कहा कि लड़की कक्षा 10 की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसको बचा लिया गया और उसे उसके भाई को सौंप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि न तो दुल्हन के माता-पिता और न ही दूल्हे के परिवार को इस बात की जानकारी थी कि बाल विवाह गैरकानूनी है। लड़की ने अपने माता-पिता के घर में रहने और परीक्षा के लिए उपस्थित होने का विकल्प चुना है।

बेहरा ने कहा, “दोनों परिवारों के लिए एक काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया गया है और खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस घटना के बारे में पूछने पर, लड़की के पिता ने दावा किया कि वह एक कलीग के दबाव के कारण अपनी छोटी बेटी की शादी करने को सहमत हुए थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जोगता थाना क्षेत्र में गैस रिसाव से भू-धंसान,मकान ध्वस्त

कतरास । जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत सात नंबर के समीप गैस रिसाव...

चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा स्व. धीरेन रवानी की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

राजगंज : प्रगति कोचिंग संस्थान डो़मनपुर राजगंज मे अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय...

मंगलवार को सदर अस्पताल में रहेंगे मनोरोग विशेषज्ञ

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर मंगलवार...

मां तारा इलेवन पुरुलिया विजयी, रोहित यादव ने दी ट्रॉफी

कतरास : यादव स्पोर्टिंग क्लब तेतुलिया द्वारा आयोजित 6 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट...