Home Top News पीएम मोदी ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका, सुबह-सुबह पहुंचे एम्स
Top Newsदिल्ली

पीएम मोदी ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका, सुबह-सुबह पहुंचे एम्स

Share
Share

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक लगवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली।

पीएम मोदी ने जनता से भी अपील की है कि वे कोरोना टीका जरूर लगवाएं। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी बिना तय रूट के ही एम्स पहुंचे थे। बता दें कि आज देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कम समय में मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है। मैं उन सबसे अपील करता हूं कि जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिए योग्य हैं वे वैक्सीन लें। आइए, साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं।’,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की पी निवेदा ने दी। बता दें कि भारत बायोटेक की वैक्सीन पर स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई नेता भी सवाल उठाते आ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी ने कोवैक्सिन की ही पहली खुराक ली है।

 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SEBI बोर्ड ने IPO नियमों में बदलाव किये, बड़े पार्टियों के लिए सार्वजनिक हिस्सेदारी में ढील

SEBI बोर्ड ने बड़े कंपनियों के IPO नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए...

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, Charlie Kirk के हत्यारे को पुलिस ने पकड़ लिया !

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की कि Charlie Kirk की हत्या...

Mohan Bhagwat: क्यों हो रहे हैं भारत पर टैरिफ?

Mohan Bhagwat का बयान: दुनिया भारत के विकास से क्यों है डरी?...