Home झारखण्ड कार्यक्रम धनबाद के जांबाज को लेकर बैठक आयोजित
झारखण्डराज्य

कार्यक्रम धनबाद के जांबाज को लेकर बैठक आयोजित

Share
Share

धनबाद : तय कार्यक्रम के तहत मिशन एयरपोर्ट धनबाद के नया बाजार स्थित कार्यालय में आगामी 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम धनबाद के जांबाज को लेकर बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक रवीन्द्र सिंह ने की एवं संचालन विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े सुनील कुमार ने किया।मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सचिव अनिल कुमार जैन ने बैठक के उद्देश्य और कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि धनबाद के लोग बहुत मेहनती हैं और अथक प्रयास करते हैं।मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह का सपना है कि जो लोग भी अपना काम करते हुए समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।हम धनबाद वासी अच्छे लोगों का सम्मान करते हैं।यह दिखाना भी चाहिए।पंकज वाल्मीकि ने कहा कि यह बहुत ही सुन्दर और सराहनीय पहल है।समाज के छुपे रुस्तम को खोज कर उनका हौसला अफजाई करना बहुत जरूरी है।जय कुमार ने कहा कि धनबाद के जांबाज कार्यक्रम से धनबाद के बच्चों को रोल मॉडल मिलेगा।जिसका वे अनुसरण कर सकेंगे।
महिला नेत्री फिरदौस खान ने कहा कि भाषण देने और जमीन पर काम करने में बहुत फर्क होता है।आज कई लोग मेयर पद का चुनाव लड़ने का इरादा जता रहे हैं।अगर कोई उनसे पूछे कि पिछले 5 साल में आपने – अपने पैसे से क्या समाज सेवा की हैं और अगले 5 साल में अपने पैसे से क्या समाज सेवा करने के इच्छुक हैं? पता चलेगा एक दो लोग ही मेयर पद का चुनाव लड़ पाएंगे। इसके लिए जनता को जागने की जरूरत है।
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद के जांबाज कार्यक्रम से समाज के हर वर्ग को जुड़ना होगा।हम सब मिलकर इसके लिए प्रयास करेंगे।तभी हमारा धनबाद दमदार धनबाद बनेगा।
मो. अरशद ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी को आने के लिए धन्यवाद दिया।सभी से निवेदन है कि धनबाद के जांबाज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाए और मार्गदर्शन प्रदान करें।बैठक में सदस्य जुबिन मेहता, सोनिया जैन, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, सुनील सिंह , रवि कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

तेतुलमारी कोल डंप काली मंदिर के समीप जल्द होगा शेड निर्माण, प्रबंधन से करेंगे बात : मथुरा प्रसाद

कतरास : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोल डंप कांटा के समीप...

चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान ने 51 कलमजीवियों को किया सम्मानित

पटना । सामाजिक सांस्कृतिक संस्था चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के 52वें समारोह के...

50 व्रतियों को छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया

धनबाद : छठ पूजा के पावन अवसर को देखते हुए एक सुन्दर...

आरएसएस कार्यकर्ता घर – घर जाकर करेंगे जनसंपर्क

कतरास : गुरुवार को सिजुआ के नया श्याम बाजार स्थित राम जानकी...