हादसे के दौरान तेजी से आ रही गाड़ी ने किया बड़ा नुकसान
मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों को मारी टक्कर एक चाय की रेडी को भी मारी टक्कर
कार सवार दो व्यक्ति मौके से हुए फरार एक व्यक्ति जिसको पुलिस ने किया काबू
बठिंडा (पंजाब) । बीती देर रात बठिंडा के साहिबजादा अजीत सिंह चौक में करीब 2 बजे तेजी से आ रही एक बेकाबू गाड़ी ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। इस घटना के दौरान जहां मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों को टक्कर मार कर 20 से 25 फीट दूर तक घसीटती हुई चाय की रेडी में बुरे तरीके से टक्कर मारी।जिसके बाद चाय की रेडी बुरी तरीके के साथ क्षतिग्रस्त हो गई और उसके बाद गाड़ी यहां ही नहीं रुकी गाड़ी के द्वारा सड़क पर लगे हुए ट्री गार्ड और बिजली के खंभे तक को निशाना बनाया और उसके बाद काफी सरकारी प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया।
दूसरी ओर क्षतिग्रस्त हुए चाय के अड्डे के मालिक विजय ठाकुर बेहाल हो चुके है। जिसकी ना तो पुलिस कोई सुनवाई कर रही है और ना कोई अन्य परिवार का गुजारा करने का साधन नजर आ रहा है। विजय ठाकुर ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसके दो बच्चे हैं और वह चाय बेचकर भी अपना गुजारा करते हैं।उसका क्या कसूर है, ऊपर से पुलिस भी उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही।
गरीब मजदूर चाय का काम करने वाले विजय ठाकुर ने कहा कि उनको कुछ और नहीं बस सिर्फ सामान जिसका नुकसान हुआ है, वही मिल जाए।ताकि वह अपने घर का गुजारा कर सके।दूसरी और पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की हैं तो नुकसान की भरपाई कहां से होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक कार में तीन नौजवान थे और उन्होंने शराब पी हुई थी। घटना के बाद दो नौजवान मौके से फरार हो गए और एक कार में सवार था।जिसको पीसीआर के द्वारा काबू कर लिया गया है।परंतु अभी तक कोई पहचान न मिलने के कारण इसको गिरफ्तार नहीं किया गया।
इस मौके पर जब संबंधित थाना एसएचओ हरजोत सिंह के साथ बातचीत की गई तो हरजोत सिंह के द्वारा बताया गया कि इस मामले में उनको अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जब तक शिकायत नहीं मिलेगी तब तक हम गिरफ्तारी नहीं कर सकते हैं।
परंतु दूसरी और जख्मी नौजवान का परिवार कह रहा है कि कितने घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।यहां तक की ज़ख्मियों के हालात जानने के लिए ना तो पुलिस पहुंची और ना ही जिनके द्वारा हादसा किया गया,उनका कोई पता लेने के लिए पहुंचा।
Leave a comment