Home झारखण्ड आदि कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा केंद्र चेंगादाहा का शुभारंभ.
झारखण्डराज्य

आदि कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा केंद्र चेंगादाहा का शुभारंभ.

Share
Share

आदि कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा केंद्र चेंगादाहा का शुभारंभ, जिले के चिन्हित सभी 196 गांवों में बनेगा है आदि सेवा केंद्र

धनबाद । आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गोविनदपुर प्रखंड अंतर्गत जामडीहा पंचायत के चेंगादाहा गाँव में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ रिसर्च ऑफिसर सुचिस्मिता सेन गुप्ता, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में जामडीहा पंचायत के मुखिया गोविंद प्रसाद साव द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर जहीर आलम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना, विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और ग्राम स्तर पर कार्ययोजना तैयार करना है। अभियान के तहत आदि सेवा केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं, जो डिजिटलीकरण के माध्यम से योजनाओं की पारदर्शिता और उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गांवों को नई दिशा एवं पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। यह अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस के अंतर्गत संकल्प, सेवा एवं समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित है।

उन्होंने कहा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशन में‌ अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रोसेस लैब का आयोजन भी किया गया है, ताकि जनजातीय गांवों में शासकीय योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना तथा ग्राम विजन प्लान के माध्यम से गांवों को समृद्ध बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले के 196 चिन्हित ग्रामों में आदि सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है। आदि सेवा केंद्र एकल खिड़की सेवा के रूप में कार्य करेंगे, जहां विभागीय समन्वय से समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सकेगा। इसके अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इससे न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान होगा, बल्कि ग्रामीणों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन भी संभव होगा। साथ ही प्रत्येक चिन्हित ग्राम में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी एवं आदि साथी की नियुक्ति की जा रही है, जो ग्राम वासियों की भागीदारी से ग्राम विजन प्लान तैयार करेंगे, जो गांव के आवश्यकता एवं विकास की दिशा को स्पष्ट करेगा।

इसके बाद सभी को आदि कर्मयोगी बनने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान संतोष सिन्हा तकनीकी सहायक जिला परिषद, मृत्युंजय कुमार, सहायक कल्याण कार्यालय, सीएसओ अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सदस्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आइसीआइसीआइ बैंक ने राज्य पुस्तकालय को भेंट की आवश्यक सामग्रियां

धनबाद । आइसीआइसीआइ बैंक की धनबाद शाखा ने मास्टर सोबरन मांझी राज्य...

उपायुक्त की पहल पर वृद्धा का पेंशन पुनः हुआ शुरू

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जनता दरबार का...

धनबाद जिले के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद परिसर में आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेला

धनबाद । श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में...