गोरखपुर : गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में आप (आम आदमी पार्टी) के नेता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इलाज में लापरवाही का आरोप लागाते हूऐ परिजनो और आप (आम आदमी पार्टी) के सैकड़ों नेताओ ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख अस्पताल वालो को पुलिस बल बुलानी पड़ी। जहां नेताओ और पुलिस के बीच झड़प हो गयी।
मौत के बाद दोपहर करीब 1 बजे इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ मोहल्ले के लोग हंगामा करने लगे।
इस दौरान हंगामा देख पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी,जहां भीड़ और पुलिस फोर्स के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई।पुलिस मामला शांत कराने के लिए लोगों को समझाती रही,नहीं माने तो शव कब्जे में लेकर उसे एम्बुलेंस में पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजने लगी।
तब सैकड़ों की भीड़ और पुलिस के बीच धक्का मुक्की होने लगी।इस दौरान गोरखनाथ इंस्पेक्टर शशिभूषण राय के सिर पर चोट गई।जिससे वह घायल हो गए।पुलिस ने बल का प्रयोग करके शव बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

गोरखनाथ क्षेत्र में रामपुर नयागांव निवासी कुंजबिहारी निषाद बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी थे।बताया जा रहा है कि वे वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव भी लड़े थे।मुहल्ले में ही अभिषेक पांडेय के घर निर्माण कार्य चल रहा था,जिसमे कुंजबिहारी ने बालू, गिट्टी गिराया था।
23 अगस्त को शाम के समय कुंजबिहारी अपने साले के साथ अभिषेक के घर पर बकाया 50 हजार रुपये मांगने गए थे।इस दौरान अभिषेक अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर कुंजबिहारी और उनके साले पर हमला बोल दिया।
रॉड,पटरा और हथियार से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया।इसमें कुंजबिहारी और उनका साला दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल कुंजबिहारी की ओर से दी गई तहरीर में गोरखनाथ थाने की पुलिस ने अभिषेक पांडेय,हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था।
Leave a comment