मुंबई । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई कंपनी आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और भूपेश आर सिंह राजपूत संयुक्त रूप से बहुत जल्द 10 वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहे हैं।जिसकी शूटिंग आगामी 25 दिसंबर से आगरा में शुरू होगी।सभी वेब सीरीज हिंदी में हैं।वेब सीरीज के लेखक संजय जोशी, निर्देशक फैजल खान एरिक, डीओपी अनूप पंथरी हैं।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी एवं आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत वेब सीरीज दस कहानियां में दर्शकों को अलग – अलग कहानी देखने को मिलेगी।जो मनोरंजन से भरपूर हैं।वेब सीरीज दर्शकों को हर एपिसोड में एक अलग अनुभव मिलेगा।प्री प्रोडक्शन पूर्ण हो चुकी हैं, शूटिंग के साथ प्रोडक्शन कार्य भी शुरू हो जाएगी एवं पोस्ट प्रोडक्शन कर जल्दी ही दर्शकों को नए साल में एक नया मनोरंजन सभी आर्या डिजिटल ओटीटी उपयोगकर्ताओं को मिलेगा।
वर्तमान में आर्या डिजिटल ओटीटी पर 1200 से भी अधिक फिल्में, वेब सीरीज रिलीज हैं।जो भोजपुरी सहित विभिन्न भाषाओं में हैं एवं जिनमें हॉलीवुड और साउथ की फिल्में भी शामिल हैं।
Leave a comment