बौआ कला । बुधवार को बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत बड़की बौआ 7 नंबर में मुखिया भीम लाल रजक ने लाभुक के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर अबुआ आवास गृह प्रवेश कराया।उक्त कार्यक्रम बाघमारा प्रखंड अंतर्गत अन्य पंचायतों में भी किया गया।मुखिया ने बताया कि पंचायत के कई घरों का गृह प्रवेश कराया गया।जिनमें कई लाभुक शामिल हैं।लाभुकों में गृह प्रवेश से हर्ष हैं एवं उन्होंने राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद दिया।मौके पर पंचायत सचिव हीरालाल नापित, रोजगार सेवक संजीव प्रसाद, प्रदीप सिंह, शिव कुमार महतो एवं लाभुक मौजूद रहें।
Leave a comment