धनबाद : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का विवादों से नाता पुराना रहा हैं।एक बार फिर विवाद सामने आया हैं।पार्टी में पद दिलाने के नाम पर तथाकथित एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।वायरल ऑडियो की पुष्टि आर्या न्यूज नहीं करता हैं।लेकिन, बातचीत से स्पष्ट होता हैं कि जेएलकेएम अल्पसंख्यक मोर्चा में पद के लिए पैसे की मांग की गई हैं।वायरल ऑडियो में बातचीत मुजाहिद आलम एवं मन्नान अंसारी के बीच हैं।मन्नान अंसारी निरसा से हैं एवं पार्टी के कार्यकर्ता हैं।वहीं मुजाहिद आलम पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में केंद्रीय पद पर हैं।पैसे मांगने का आरोप केंद्रीय पदाधिकारी सद्दाम पर लगाया गया हैं।वहीं इसमें फरजान का नाम भी लिया जा रहा हैं।जबकि, इस मामले की शिकायत पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो से करने की बात भी कही जा रहीं हैं।पद के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगभग 5 लाख का सामने आ रहा हैं।लेकिन, इस वायरल ऑडियो की पुष्टि आर्या न्यूज नहीं करता हैं, यह जांच का विषय हैं।
Leave a comment