राँची । अभिनेता सुरेन्द्र बेदर्दी एवं गायक सतीश पांडेय सहित अन्य ने अपने सावन शिव भक्ति गीत ओ मेरे शंकरा और भोले के अँगनवा में को लेकर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से उनके मोरहाबादी आवास में शिष्टाचार भेंट की।म्यूजिक वीडियो को लेकर बाबूलाल मरांडी ने अपनी शुभकामनाएं दी एवं कार्य को सराहा।
अभिनेता सुरेन्द्र बेदर्दी ने बताया कि यह म्यूजिक वीडियो सावन माह को देखते हुए तैयार किया गया हैं।जो यूट्यूब पर रिलीज हैं।अभिभावक तुल्य बाबूलाल मरांडी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, हमें खुशी हैं और आगे भी कार्य करेंगे।
इस गीत के गायक – गीतकार कुमार सौरभ, संगीतकार अमित कुमार, डीओपी राजबली राज, गीतकार साजन राणा एवं अभिनय – निर्देशन सुरेन्द्र बेदर्दी ने किया हैं। ओ मेरे शंकरा के साथ ही भोले के अँगनवा में म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया हैं।जिसके गायक सतीश पांडेय हैं।
मौके पर सुरेन्द्र बेदर्दी, सतीश पांडेय, संतोष कुमार, राजबली राज एवं अन्य मौजूद रहें।
पूरी टीम ने दर्शकों से अपील किया हैं कि सावन भक्ति गीत को यूट्यूब पर जाकर देखें और अपना ढ़ेर सारा प्यार आशीर्वाद दें।
Leave a comment