धनबाद । अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने बलियापुर प्रखंड में स्थित बीजगुणन प्रक्षेत्र, भिखराजपुर का निरीक्षण कर भौतिक स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी, बलियापुर और जिला कृषि पदाधिकारी, धनबाद भी उपस्थित रहे। समेकित ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के अंतर्गत Integrated Farming System (IFS) के आर्दश फार्म के रूप में विकसित किया जाना है।
इसके अलावा अपर समाहर्ता, धनबाद ने गोविंदपुर प्रखण्ड में संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। बत्तख पालन, दुग्ध उत्पादन के कार्य और सब्जी उत्पादन के कार्य की सराहना की साथ ही अन्य गतिविधियों में सुधार लाने का निदेश दिया। फार्म में उपायुक्त महोदय के निदेशानुसार शीघ्रता से Hibernation Chamber और A type केज की स्थापना करने को कहा है। 17 जनवरी को स्वयं उपायुक्त महोदय द्वारा निरीक्षण कर कृषकों को इस मॉडल का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
Leave a comment