बौआ कला । आठ लेन सड़क किनारे स्थित जोरिया का अतिक्रमण सहित गैराबाद जमीन मामले को लेकर निरीक्षण करने बुधवार की शाम अपर समाहर्ता विनोद कुमार पहुंचे।उन्होंने बौआ कला मौजा अंतर्गत निर्माणाधीन सोसायटी के बीच में गैराबाद जमीन होने एवं जोरिया की जमीन का अतिक्रमण करने की शिकायत पर स्थल का अवलोकन किया।अपर समाहर्ता ने साथ में उपस्थित बाघमारा अंचलाधिकारी गिरिजा नन्द किस्कू को निर्देश दिया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करें।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी रियल एस्टेट कंपनी द्वारा ग्रामीणों की रैयती जमीन लेकर सोसायटी निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।रैयती जमीन के इर्द – गिर्द गैराबाद जमीन होने की बात कही गई।
वहीं ग्रामीणों ने रास्ते की समस्या को भी रखा एवं जोरिया को सुरक्षित करने का निवेदन किया।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो, आजसू राजगंज मंडल सचिव देवनारायण महतो, ग्रामीण नुनुलाल साव,अजय साव,विनोद महतो,अरुण कुम्हार,संतोष कुम्हार एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment