Home राष्ट्रीय न्यूज Adikailash: आदिकैलाश पर्वत पर पहुंचे तो वहां होंगे कैसे मिलेंगे भगवान शिव
राष्ट्रीय न्यूज

Adikailash: आदिकैलाश पर्वत पर पहुंचे तो वहां होंगे कैसे मिलेंगे भगवान शिव

Share
Share

भारत एक बहुत सुंदर देश है यहां दुनिया भर के लोग भारतीय प्राचीन इतिहास की झलक और यहां के सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने आते हैं हमारे देश में कई ऐसी जगह मौजूद है, जो आपको आश्चर्य में डाल देती हैं. वहीं कुछ जगहें ऐसी भी मौजूद हैं जो नास्तिकों को भी भगवान के होने का साक्ष्य देती हैं. इन्हीं में से एक है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मौजूद ओम पर्वत. जो शिवशक्ति के साक्ष्य को साफ-साफ दिखाती है।

170 किलोमीटर दूर नाभीढांग स्थित है ओम पर्वत

साल 2024 में 13 मई को ओम पर्वत के लिए पहला जत्था सुबह आठ बजे टीआरएच काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ. पहले जत्थे में 32 पुरुष और 17 महिलाओं समेत 49 यात्री शामिल हैं | लेकिन क्या आप ओम पर्वत और आदिकैलाश के बारे में जानना चाहते है और यहां कैसे जाय़ा जा सकता ये भी जानना चाहते हैं।

ओम पर्वत पिथौरागढ़ जिले से 170 किलोमीटर दूर नाभीढांग स्थित है. इस पर्वत को हिंदु धर्म के लोग बेहद खास मानते हैं. कहा जाता है इस पर्वत का सीधा कनेक्शन हिंदु देवता भगवान शिव से है. ओम पर्वत पर कोई भी भगवान शिव की उपस्थिती और आशिर्वाद महसूस कर सकता है. ओम पर्वत के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण एवं वृहत पुराण, जैसे ग्रंथों में मिलता है.

ये पर्वत भारत और तिब्बत की सीमा पर आज भी देखा जा सकता है, जहां हर साल बर्फ से ओम की आकृति बन जाती है. वहीं हिमालय में ओम पर्वत को विशेष स्थान माना जाता है. जिसे आदि कैलाश या छोटा कैलाश के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्वत की ऊंचाई समुद्र तल से 6,191 मीटर यानी 20,312 फीट की ऊंचाई पर है. खास बात ये है कि जब इस पर्वत पर सूर्य की पहली किरण पड़ती है तो ओम शब्द आपको अलग ही चमकता हुआ नजर आएगा. जो देखने में बहुत अद्भुत लगता है.

पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी

आदि कैलाश और ओम पर्वत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित हैं. दोनों चोटियां भगवान शिव के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व रखती हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल इन दोनों ही चोटियों के दर्शन करने के लिए पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. व्यास घाटी जहां आदि कैलाश और ओम पर्वत स्थित हैं, रास्ते में गुंजी, कुटी, नाभि जैसे सुंदर गांवों के साथ हरी-भरी और सुंदर घाटियां हैं. इन गांवों में आरामदायक होमस्टे हैं जहां टूरिस्ट ठहरते हैं.

आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा काठगोदाम या पंतनगर हवाई अड्डे से शुरू होती है और पिथौरागढ़, धारचूला से होकर गुजरती है गुंजी तक पहुंचती है. जहां से एक सड़क आदि कैलाश की ओर जाती है और दूसरी ओम पर्वत की ओर जाती है, आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए देश की पहली हेलीकॉप्टर यात्रा की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से हो गई है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक अभूतपूर्व यात्रा शुरू करते हुए, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने नोएडा स्थित ट्रिप टू टेम्पल्स के सहयोग से इस यात्रा की शुरुआत की है |

वही पवित्र आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए सड़क मार्ग से आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा सबसे अच्छा विकल्प है यात्रा दिल्ली या हलद्वानी/काठगोदाम से शुरू होती है। ओम पर्वत आदि कैलाश यात्रा को पूरा करने के लिए टूर प्लान में न्यूनतम 7 दिन लगते हैं। आदि कैलाश यात्रा में लगभग शामिल हैं। सड़क मार्ग से 1200 किमी की दूरी और 2 किमी का ट्रेक है और यहां जाने के लिए आप को पहले ही रजिट्रेशन कराना होगा और हर साल यहा जाने की यात्रा मई या जून में होती है, आप को हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताए |

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुंबई में ‘वाटरवेज टू वंडर : अनलॉकिंग क्रूज़ टूरिज्म’ सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली : मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और...

एनएचएआई ने फास्टटैग सालाना पास को देशभर में सफलतापूर्वक लागू किया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नागरिकों के लिए प्रौद्योगिकी के...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए

पारंपरिक जीवनशैली से सीखकर आधुनिक चक्रीय प्रणालियों को मजबूत किया जा सकता...