DHANBAD : रेलवे एनसीपीएल कंपनी द्वारा पिछले 15 दिन पूर्व किए गए हैबी ब्लास्टिंग की वजह से जीतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की नींव जर्जर हो चुकी हैं।जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया हैं।यह गोमो क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य का एकमात्र जीवन रेखा हैं।कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य केंद्र जीतपुर का रंग रोगन हुआ था।यह अस्पताल पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह एवं डुमरी के पूर्व विधायक – मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के प्रयास से बना था।इसके बनने से गोमो क्षेत्र के ग्रामिणों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उम्मीद जगी थी।लेकिन, पूर्णतः कभी भी अस्पताल का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो पाया।

सामाजिक कार्यकर्ता सदानन्द महतो ने कहा कि रेलवे एनसीपीएल कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की क्षति हुई हैं।इसको अविलंब ठीक करें तथा रेलवे प्रशासन,स्थानीय प्रशासन,कंपनी पर जांच उपरांत उचित कानूनी कार्रवाई करें।अन्यथा ग्रामीण जनआंदोलन को बाध्य होंगे।
Leave a comment