राँची । शनिवार को जमुआरी स्थित अपने जमीन पर वृक्षारोपण कर अधिवक्ता व दादा साहेब फाल्के सेवा रत्न से सम्मानित लेखक कफ़ीलूर रहमान ने आम लोगो को प्राकृतिक प्रेम के प्रति जागरूक करने के लिए सन्देश दिया। श्री रहमान ने बताया कि उन्होंने आम ,अमरुद ,कटहल ,लीची ,नीबू और चीकू का पौधा लगाया। ऐसा करने से उन्हें प्राकृति के प्रति विशेष लगाव का अनुभव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर स्थानीय निवासी क़य्यूम अंसारी, राजेंद्र मुंडा, एकबालूर रहमान, सिकंदर, महेंद्र महली सहित अन्य ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।
                                                                        
                            
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment