राँची । झारखंड प्रदेश मे कोई भूखा ना रहे यह सन्देश देते हुए सोमवार को अपने जमुवारी स्थित खेत में अधिवक्ता व दादा साहेब फाल्के सेवा रत्न से सम्मानित लेखक कफ़ीलूर रहमान ने धानरोपणी कर भूख के खिलाफ लड़ने का लोगो को सन्देश दिया और प्रदेश मे अच्छी फसल होने की कामना की। श्री रहमान ने बताया कि आज भी झारखण्ड के ग्रामीण इलाको में काफी गरीबी और भूखमरी है।कई किसान गरीबी के कारण भूमिहीन हो गए है। जिस ओर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने खेत का संपूर्ण फसल गांव के गरीब भूमिहीनो को दान कर देंगे। इस अवसर पर स्थानीय निवासी मोहम्मद शाहबाज़ कय्यूम अंसारी, एकबालूर रहमान, सिकंदर हेमब्रम, महेंद्र महली, अमित महली, सीमा देवी, रीना देवी, प्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे।
Leave a comment