Home Breaking News Top News Tehran में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर, अक्षय कुमार के बाद जॉन अब्राहम संग दिखाएंगी एक्शन…
Top Newsमनोरंजनमुंबई

Tehran में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर, अक्षय कुमार के बाद जॉन अब्राहम संग दिखाएंगी एक्शन…

Share
Share

Entertainment: ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में एक राजकुमारी के रूप में शानदार शुरुआत करने के बाद, मानुषी छिल्लर अब ‘तेहरान’ (Tehran) में एक्शन करते हुए दिखाई देंगी. फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड दिनेश जॉन अब्राहम के अपॉजिट लीड रोल निभाएंगी. फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूसर कर रहे हैं. इसके डायरेक्टर अरुण गोपालन है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मानुषी ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने एक्शन अवतार के बारे में खुलासा किया है. जॉन ने अभी अपने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए मानुषी का वेलकम किया है.

[ads1]

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें छोटे बालों में देखा जा सकता है. मानुषी को एक फिट जींस और एक टैंक टॉप में देखा जा सकता है. उन्होंने चेकर्ड शर्ट पहनी हुई जिसके बटन खुले हुए हैं. वह जॉन अब्राहम के साथ फोटो के लिए पोज दे रही हैं. जॉन और मानुषी दोनों अपने हाथ में गन थामे हुए दिख रहे हैं.

जॉन के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं मानुषी. (फोटो साभारः Instagram @manushi_chhillar)

वहीं, दूसरी तस्वीर में मानुषी छिल्लर अकेले दिख रही हैं. उन्होंने हाथ में फिल्म का क्लैप बोर्ड पकड़ा हुआ है. इस बोर्ड पर फिल्म और डायरेक्टर के नाम के साथ काफी कुछ लिखा है. क्लैप बोर्ड पर सीन नं. 202, शॉट नंबर- 1 और टेक नंबर- 1 लिखा है. इस पर शूटिंग की तारीख भी डली है. मानुषी ने इसे इसे शेयर करते हुए जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ काम करने की एक्साइटमेंट भी जाहिर की है.

John Abraham post

जॉन ने किया मानुषी का वेलकम. (फोटो साभारः Instagram @thejohnabraham)

मानुषी छिल्लर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”तेहरान में सिर्फ और सिर्फ जॉन अब्राहम के साथ काम करने लिए सुपर एक्साइटेड हूं. यह जर्नी बहुत ही स्पेशल होने जा रही है.” वहीं, जॉन ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “तेहरान टीम में बहुत ही प्रतिभाशाली मानुषी छिल्लर को स्वागत करता हूं.”PROMO 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Ramayana 3D Promo Theatres:नमित मल्होत्रा बोले ‘इलेक्ट्रिफाइंग’ – रणबीर-यश-कीरा का महाकाव्य टीजर नेशनवाइड हिट!

Ramayana 3D Promo Theatres में नेशनवाइड: नमित मल्होत्रा बोले ‘इलेक्ट्रिफाइंग’ – रणबीर...